बिच्छू का जहर (Poison of scorpion)

परिचय: यदि किसी व्यक्ति को बिच्छू ने डंक मार दिया है तो वह व्यक्ति तड़पने लगता है तथा शरीर में डंक मारे स्थान पर तेज जलन होने लगती है। इस रोग का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से किया जा सकता है।

प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार:

शरीर में जिस भाग पर बिच्छू ने डंक मारा हो उस भाग को किसी गहरे बर्तन में भरे ठंडे पानी में डुबोकर और किसी मोटे कपड़े से कुछ देर तक रगड़-रगड़कर धोना चाहिए। इसके बाद उस भाग पर 20-20 मिनट के बाद गीली मिट्टी की ठंडी पट्टी लगानी चाहिए। इस प्रकार बिच्छू के डंक से पीड़ित रोगी का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा से करने से उसके डंक का जहर बहुत जल्दी उतर जाता है।

error: Content is protected !!